Seo और सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन क्या है? Search Engine Optimization कैसे करे?


 

Seo meaning in hindi

हम सभी Google पे कुछ न कुछ हर रोज सर्च करते रहते है और हमे google पर कई रिजल्ट्स देखने को मिल जाते है । पर आपने कभी सोचा है की ये जो रिजल्ट्स है वो आपको कैसे दिखते है और इनका seo कौन और कैसे करते है? Seo  क्या होता है? 

हम मे से कोई न कोई ब्लॉगिंग करता ही होगा और आपको पता  ही होगी की ब्लॉगिंग मे seo कितना महत्वपूर्ण है और इससे आपके ब्लॉग पर कितना प्रभाव पद सकता है।

इस्स ब्लॉग मे हम seo क्या है?(seo meaning in hindi) और seo कैसे काम करता है? यह सब जानने वाले है।

आप तो जानते ही होगे की google एक सर्च इंजिन है और रोज गूगल पर करोड़ो सरचेस होती है और गूगल हमे लाखो websites को प्रदर्शित करता है हमारे सर्च के अनुसार । Google जैसे कई और भी सर्च इंजिन है जैसे bing, yahoo,आदि। यह सब सर्च इंजिन हमारे keyword के अनुसार हमे सर्च रिजल्ट्स मे रिजल्ट्स दिखाते है और seo इसका ही एक हिस्सा है।

अब हम seo क्या होता  है वो जानते है।

Seo क्या है और कैसे काम करता है?

Seo का मतलब होता है Search Engine Optimization यानि सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन होता है। Seo से आप अपनी website या channel को सर्च रिजल्ट्स मे high ranking दिलवा सकता है जिससे आपकी site पर ज्यादा organic traffic यानि ज्यादा लोग आते है।

seo क्या है? seo meaning hindi
एसईओ क्या होता है?

Seo ली मदद से आप अपनी साइट को किसी भी सर्च इंजिन के रिज़ल्ट मे पहले पेज और पहले स्थान हर रख सकते है। पर एसईओ एक दम से काम नहीं करता है इसके लिए गूगल या कोई भी सर्च इंजिन थोड़ा समय लेता है।

हम अपने article को गूगल के कुछ नियमो के अनुसार लिखते है जिससे हमारा article या blog सर्च के पहले पेज पर दिखने लगे इसे ही Seo (Search Engine Optimisation) कहा जाता है। आपका आर्टिक्ल ही नही तो आपके website का डिज़ाइन, कोडिंग, लिंक्स, मीडिया, आदि जैसी  चिजे  site का SEO करने मे मदद करती है।

पहले जानते है की सर्च इंजिन कैसे कम करता है?

Seo सर्च इंजिन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोई भी सर्च इंजिन 3 factors पर कम करता है:

1. Crawling

crawling की प्रोसैस मे google के bots या spiders आपकी site पर आते है और आपकी साइट पर जो कुछ भी कंटैंट है वो पढ़ते है।

2. Indexing

गूगल के bots जब आपके site का कंटैंट पढ़ते है उस हिसाब से आपके website को गूगल मे index किया जाता है।

3. Ranking

आपके website के कंटैंट के हिसाब से आपका पेज गूगल पर rank करता है। जितना seo optimized आपका पेज होगा उतनी ज्यादा उसकी ranking होगी।

seo search results


Seo के कितने प्रकार है? और Seo कैसे किया जाता है?

सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन के मेन दो प्रकार होते है : on-page seo और off page seo। चलिये इन प्रकार को विस्तार से जानते है।

On-page Seo( ऑन-पेज एसईओ) क्या होता है?

On-page Seo हमे अपने ही ब्लॉग मे करना होता है। इस Seo technique मे अपने article या website से रिलेटेड Seo करना होता है जिसेमे आप अपने ब्लॉग पर अपने keyword(कीवर्ड) को ज्यादा से ज्यादा और सही से इस्तेमाल करते है जिससे गूगल को ये पता चालता है आपका ब्लॉग उस keyword पे रैंक करने के काबिल है।

On-page Seo मे कई और भी बाते शामिल होती है जैसे:

1. वैबसाइट का डिज़ाइन

आपको अपने वैबसाइट का डिज़ाइन responsive रखना होगा जिसका मतलब है की आपकी वैबसाइट किसी भी बड़े या छोटे डिवाइस मे खुल जाए। अगर अकि वैबसाइट responsive नहीं है तो ये आपके रैंकइंग पर बुरा प्रभाव दल सकती है।

2. कीवर्ड प्लेसमेंट

जैसे की आपको हमने बताया की आपको अपना केयवोर्ड सही तरह अपने आर्टिक्ल  मे रखना होगा की आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर रैंक कर जाए। पर आपको कीवर्ड को काही भी नहीं रखना जिससे आपकी रैंकइंग  पर प्रभाव पड़े।

3.  इमेज ओप्टिमैजेशन

किसी भी article मे अगर आप किसी भी इमेज(फोटो) का इस्तमल करते है तो उसे alt text यानि आल्टरनेटिव टेक्स्ट देना न भूले और उस alt text मे आपका केयवोर्ड आना ही चाहिए। इससे आपकी साइट पर google images से भी ट्रेफिक आयेगा।

4. मेटा दिस्क्रिपशन और टाइटल

कोई भी आर्टिक्ल जब सर्च रिजल्ट्स मे दिखाया जाता है तब उसका मेटा दिस्क्रिपशन और टाइटल सबसे पहले दिखाया जाता है। अपने टाइटल और मेटा दिस्क्रिपशन आपको attractive होना चाहिए और आपका keyword भी उसमे होना चाहिए जिससे वह seo optimised रहे।

5. परमा लिंक

जब भी आप कोई आर्टिक्ल लिख कर पोस्ट करते है उसके साथ आपके पोस्ट का लिंक भ तयार होता है। आप उस लिंक को जैसा चाहे वैसा तयार कर सकते है जिसमे आप अपना keyword या फिर title भी रख सकते है।

6.इंटरनल लिंक्स

जब भी कोई आर्टिक्ल लिखे तो उसमे दूसरे आर्टिक्ल का लिंक छोड़ दे इससे visitor आपकी दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकेंगे। इंटरनल लिंक उस आर्टिक्ल का दीजिये जो आपने आर्टिक्ल लिखा है उससे मिलता जुलता हो। 

यह सब होगया on-page seo का बारे मे जानकारी अब चलते दूसरे seo के प्रकार की जानकारी की तरफ।

Off-page Seo(ऑफ पेज एसईओ) क्या होता है?

Off-page Seo हमे अपने ब्लॉग के बाहर करना होता है। इस Seo टैक्नीक मे हमे हमरे वैबसाइट की लिंक्स किसी और वेबसीटे मे लगानी होती है। इसे हम link building या फिर backlinks बनाना भी बोल सकते है। जब भी google के bots दूसरी website पे आपकी वैबसाइट का लिंक पढ़ेंगे तो आपकी website की authority बढ़ेगी और आपकी साइट भी रैंक होना शुरू होंगी।

Backlinks बनाने के हमारे पास बोहोत से उपाय है क्यूकी backlinks Seo का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप बक्कलिंक्स बना सकते है इनकी मदद से: 

1.      Guest Posting

2.      Commenting

3.      Social media sharing

4.      Question and answering sites

5.      Paid post 

ध्यान रहे की आप जरूरत से ज्यादा backlinks ना बनाए क्यूकी इससे आपकी website का स्पैम स्कोर भी बढ़ सकता है और आपकी रैंकइंग पर भी फरक पड़ सकता है।

इनके दो seo के अलावा भी एक seo टैक्नीक है जिसे हम technical seo कहते है। चलिये जानते है इसके बारी मे कुछ छोटी से बाते।

Technical seo (टेक्निकल एसईओ) क्या होता है?

Technical Seo आपकी वैबसाइट की speed से जुड़ा होता है। जितनी तेज़ आपकी साइट खुलेगी उतनी ज्यादा ranking होने की संभावना है। इसके लिए आप लाइट वेट images का इस्तेमाल कर सकते है।

SEO के दो और प्रकार होते है: White-hat Seo और Black-hat Seo

White-hat SEO क्या होता है?

White-hat Seo का मतलब आप ईमानदारी से अपनी पोस्ट को rank कर रहे हो और google को फोर्स नहीं कर रहे हो । White-hat seo  मे On-page seo और Off page seo और Technical seo भी आता है।

Black hat SEO क्या होता है?

Black hat Seo का मतलब है की आप google को फोर्स कर रहे हो अपनी साइट को rank करने के लिए। Black hat Seo मे आप बिना काम के keywords को भी अपनी पोस्ट मे इस्तेमाल करते हो जिससे आपकी साइट उन keywords पर भी rank होती है। यह गलती आपको कभी नहीं करनी है क्यूकी इससे google को पता लग जाएगा और आपकी साइट terminate हो सकती है।

 

SEO क्या होता है हिन्दी मे?

आज हमने जाना की seo क्या है? Seo के कितने प्रकार है? Seo को कैसे किया जाता है? आपकी साइट कैसे rank होती है SEO की वजह से? ये सभी जानकारी SEO के बारे मे थी हिन्दी मे । क्यूकी SEO आज हर जगह use हो रहा है खास कर के ब्लॉगिंग मे।

उम्मीद है की आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और समझ भी आयी होगी। अगर आपको हमसे कुछ कहना है तो आप  comment बॉक्स मे भी लिख सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post