Bitcoin क्या है? Bitcoin की सारी जानकारी हिन्दी मे| Bitcoin meaning in hindi|

 

Bitcoin- आपने कभी न कभी bitcoin का नाम सुना ही होगा। हम आपको इस ब्लॉग मे बताएँगे की Bitcoin क्या है?( bitcoin meaning  in hindi) इसे कैसे use करते है? और हम भी कैसे Bitcoin को खरीद सकते है या ले सकते है?

हम सभी ने कभी न कभी पैसो का इस्तेमाल कुछ न कुछ खरीदने के लिए की ही होगा। उन पैसेओ को आप छू सकते है और देख भी सकते है। हम उन्हे काश की तरह भी इस्तेमाल  करते या फिर ऑनलाइन transactions और payments के लिए भी। पर  Bitcoin ऐसा बिलकुल भी नही होता है। चलिये जानते है Bitcoin के बारे मे।

हर एक देश की अलग अलग करेंसी होती है जैसे india की करेंसी रूपीस है और अम्रीका की डॉलर है वैसे ही Bitcoin भी एक currency है।

Bitcoin क्या है


Bitcoin क्या है ?

Bitcoin एक cryptocurrency है यानि की जैसे अलग अलग देशो की अलग अलग currency होती है वैसे ही Bitcoin भी एक currency है पर हम बितकोइन को देख या छू नहीं सकते है पर online transactions और payments के लिए उपयोग कर सकते है।

Bitcoin एक virtual या कहे तो digital currency है। Bitcoinको सतोषी नाकामोटों ने 2008 मे खोजा था और उन्होने 2009 मे एक document जारी किया तह जिसमे नाकामोटों ने Bitcoin को global payment के तौर पर लोगो के सामने लाया था।

Bitcoin decentralized currency है मतलब की Bitcoin पर किसी भी government या bank का कंट्रोल नहीं होता है जैसे इंडिया मे रूपीस पर RBI का कंट्रोल होता है। Bitcoin को खरीदा और बीचा भी जा सकता है। Bitcoin अब दुनिया मे सबसे महंगी currency बन गयी है। इसे आसानी से किसी भी computer network द्वारा किसी को भ भेजा जा सकता है और इसे safely Bitcoin wallet मे रखा जाता है।  

यह peer to peer network पर आधारित है जिसमे बिना किसी बैंक या कंपनी के दखलंदाजी के बिना किसी को भी बितकोइन भेजा जा सकता है। कोई भी जीनी चाहे उतनी खरीदी इसकी मदद से कर सकता है और न ही बितकोइन पर सीमा होती है।

 Bitcoin कहा और किसके पास है वो एक फ़ाइल मे record रेहता है जिसे Ledger कहा जाता है । ऐसे रिकॉर्ड फिलेस एक ब्लॉक तयार करती है और ऐसे कई ब्लॉक मिलके एक blockchain तयार होती है।  

Bitcoin क्यू और कैसे इस्तेमाल करते है ?

जैसे की हमने बताया की Bitcoin peer to peer network पर आधारीत है इसलिए इसके transactions पर कोई भी टैक्स या कर नहीं लगता है और तो और यह तेज़ और सुरक्षित भी है और जब चाहे जितना चाहे इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से ऑनलाइन पमेंट करके कुछ भी खरीद सकते है।

Bitcoin को non-profit organisations , entrepreneurs, online workers, आदि जैसे लोग आज bitcoin का इस्तेमाल कर रहे है। bitcoin का क्रेज़ बोहोत बढ़ते जा रहा है इसलिए कई और भी लोग इसके बारे मे जानकार bitcoin को खरीद रहे है।

Bitcoin का Rate क्या है? 

आज हम बितकोइन का rate देखे तो 1 bitcoin की कीमत 40 लाख से भी ऊपर है पर इसका rate ऊपर नीचे होते रेहता है इसकी demand and supply की वजह से। जब bitcoin की demand बढ़ती है तो इसकी price भी आसमान छूता है । bitcoin की सबसे ज्यादा कीमत 44 लाख की थी। 

पर जब bitcoin बजार मे नया नया आया था तो 1 bitcoin की कीमत सिर्फ 0.08 dollars यानि 5-6 रुपये थी यानि अगर कोई इसपर 2010 मे 10,000 इन्वेस्ट करता तो आज वो आदमी crorepati होता।

पर bitcoin पर भी कुछ लिमिट होती है क्यूकी पूरी दुनिया मे सिर्फ 2,10,00,000 ही बितकोइन मौजूद है।

 

 

Bitcoin को कैसे लिया जा सकता है?

बितकोइन को 2 तर्को से लिया जा सकता है है:

1. bitcoin को खरीद कर

अगर आपके पास बहुत पैसे है तो आप डाइरैक्ट बितकोइन को खरीद सकते है पर अगर कोई पूरा 1 बितकोइन नहीं ले सकता है तो वो bitcoin की सबसे छोटी संख्या satoshi खरीद सकता है। जैसे 1 रुपिये मे 100 पैसे होते है वैसे ही 1 bitcoin मे 10 करोड़ satoshi होते है।

अगर आप भारत से है तो आप भारत की 2 मशहूर वैबसाइट से bitcoin को बेच या खरीद सकते है।

1. unicoin

2. zebpay

इन websites पर सबसे पहले एक अकाउंट बनाना पड़ता है फिर कुछ बेसिक डीटेल , डॉक्युमेंट्स, और बैंक डिटेल्स देने के बाद कोई भी यहा बितकोइन को खरीद या बेच सकता है। और अगर किसी के पास बितकोइन है तो उसे वह अपनी currency मे भी बादल सकता है।

या फिर ऐसे कई websites और apps है जहा आप बितकोइन ले सकते है।

2. bitcoin mining

यहा mining का मतलब खुदाई नहीं है बल्कि एक नया bitcoin तयार करना होता है जो सिर्फ कम्प्युटर द्वारा ही मुमकिन है। bitcoin mining computer पर की जाती है जिसे bitcoin miners द्वारा किया जाता है। इसके लिए उनके पास high speed proccessors computer और calculating softwares होते है।

जब भी कोई bitcoin का transaction हॉट है तो उस transation को verify करने का काम bitcoin miners करते है। उस ट्रैंज़ैक्शन को verify करने के लिए miners को उनके कम्प्युटर पर complicated mathematical equations solve करने होते है और transaction पूरा होने के बाद उन miners को कुछ bitcoin इनाम के तौर पर मिलते है।

Bitcoin mining कोई भी कर सकता है बस उनके पास हाइ speed processor वाला computer होना चाहिए।

Bitcoin के नुकसान

अब तक हमने पढ़ा की bitcoin क्या है और इसके बोहोत से फायदे भी आपको बताए है। अब हम bitcoin के कुछ नुकसान भी बताएँगे।

1. क्यूकी bitcoin का कोई मालिक नहीं है इसलिए इसके ऊपर किसि का भी कंट्रोल नहीं होता है। अगर किसी के साथ भी कोई भी fraud होता है तो वो इंसान किसी भी बैंक या organization को शिकायत दर्ज नहीं कर सकता है।

2. bitcoin के transactions को ट्रक नहीं किया जा सकता है। इसलिए इसे डार्क वेब पर hackers द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

3. bitcoin mining मे जो ऊर्जा लगती है उससे पर्यावरण को खतरा है क्यूकी mining मे बोहोत ज्यादा बिजली का उपयोग होता है।

4.इसमे fraud और scam के chances भी बोहोत ज्यादा है इसलिए RBI ने इसके बारे मे चेतावनी भी जाहीर की थी।

5.bitcoin के rate ऊपर नीचे होते रहते है तो इसमे आपको भारी नुकसान भी उठाना पद सकता है।

 

Bitcoin क्या है ?

आज हमने जाना की  bitcoin क्या होता है? इसका उपयोग कहा और कैसे कर सकते है? Bitcoin की कीमत कितनी है? सब  जानकारी bitcoin के बारे मे हमने आपको हिन्दी मे आसान और सरल भाषा मे आपको बताई है।

आशा है की आपको bitcoin क्या है? यह समझ मे आ गया होंगा आप इस्स आर्टिक्ल को शेर भी कर सकते है और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को भी चेक कर सकते है। अगर आपको हुमसे कुछ कहना है तो आप हमे comment box मे लिख के बता सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post