How to earn money from instgram in Hindi in 2021| instagram से पैसे कैसे कमाए जाने हिन्दी मे |5 methods to earn money from instagram in hindi in 2021

अगर आप अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आप ऑनलाइन अर्निंग के माध्यम को चुन सकते है। लाखो लोग आज ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े है और कई प्रकार है ऑनलाइन पैसे कमाने के और उनमेसे ही एक तरीका है instagram

Instagram इस समय एक top trending social media प्लैटफ़ार्म है। Instagram के आज की तारिक मे 1.7 billion से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है और दिन ब दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। पर बोहोत कम ही लोग जानते है की instagram se paise kaise kamate hai? Instagram पर बोहोत से लोग मार्केटिंग करके Instagram से पैसे कमाते है।

Instagram क्या है?

Instagram एक ऐसा सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहा लोग अपने मनपसंद photos और videos को शेर कर सकते है। Instagram Google Play store या App store पर आसानी से मिल जाता है और Instagram Web Version भी उपलब्ध है। Instagram पर कोई भी बड़ी आसानी से अकाउंट बनाकर stories, photos, videos(IGTV,Reels) share कर सकता है। ये दूननिया मे सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला 6th app है।

Instagram पर हर दिन 80 million से भी ज्यादा लोग active रहते है वही हर महीने 400 million से ऊपर लोग active रहते है। Instagram तेज़ी से बढ्ने वाला सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है।

सोचिए अगर अपने अपने ब्रांड को यहा पर लाया तो यह आपके लिए कितना फायदेमंद होगा।

 

5 तरीको से कमाते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाए   

इंस्टाग्राम से पैसे कमाना कोई मुश्किल बात भी नहीं है पर आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी और अपने followers बढ़ाकर उन्हे quality content देना होगा, आपको regularly पोस्ट भी दलनी पड़ेगी जिससे आपके followers engage रहे। याद रखिए की जीतने ज्यादा followers उतने ही instagram से पैसे कमाने के आसार ज्यादा है।

चलिये बात करते है उन 5 तरीको से जिससे आप इंस्ताग्राम से पैसे कमा सकते हो।  

5 tips to earn from instagram in hindi

instagram se paise kaise kamate hai?


1. Paid promotions

Paid promotions का मतलब है की आपको अपने account या page पर दूसरे किसी और page को promote करना होगा। क्यूकी जब भी आपका कोई follower उस पोस्ट को देखेगा और interest दिखाएगा तो वो उस page पर चला जाएगा और दूसरे page को follow करना शुरू कर देगा।

पर Paid promotions के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा followers जोने चाहिए जिससे की आपके followers उस पोस्ट से जादा engage हो और आपकी अर्निंग भी ज्यादा हो।

आप चाहे तो अपने अकाउंट पर story भी रख सकते है और अपने followers के हिस्साब स्से per पोस्ट भी चार्ज कर सकते है।

अपने account पर दूसरों के accounts, pages, websites, apps, को promote कर सकते हो। इस्स तरह से आप paid promotions की मदद से instagram से पैसे कमा सकते है।

2.Product selling

Product selling भी paid promotions की तरह ही होता है जिसमे आपको जो product को बेचना है है उन Products की post आपको अपने account पर डालनी होती है। ये ज़्यादातर instagram influencers ही करते है।

Instagram मे प्रोडक्टस को बेचने के लिए अलग से section दिया गया है जहा आप खुद के भी प्रोडक्टस को बेच या खरीद सकते हो। इस्स तरह से आप खुदके और दूसरों के सामान बेचकर instagram से पैसे कमा सकते हो।

 

3. Affiliate marketing

Affiliate marketing ही बोहोत डिमांड मे चल रहा है। Affiliate marketing मे आपको दूसरों क products को बेचना होता है जिससे आपको उसस मे से कुछ कमिशन मिलता है। Affiliate marketing भी कुछ Product selling और Paid promotions की तरह ही होता है।

हमे हमारे products/service से संबंधित पोस्ट दलनी होती है और अपनी audience को उस products/ service की लिंक को देना होता है जिस लिंक की वजह से आपको कमिशन मिलता है। ज़्यादातर लोग अपनी लिंक अपने Bio के website section मे लगते है जिससे की उनके कस्टमर को वो लिंक आसानी से मिल जाए।

फिर जब भी कोई उस लिंक के द्वारा वह products/ service खरीदेगा तब आपको उसका commision मिल जाएगा।

ऑनलाइन ऐसे कई प्लैटफ़ार्म मौजूद है जहा से कोई भी affiliate marketing कर सकता है और उस प्लैटफ़ार्म के Affiliate लिंक को अपने अकाउंट मे लगा सकते हो। जैसे की Amazon, Flipkart, Shopify, Hostinger, आदि।

 

4. Captions selling

Captions तो हर एक पोस्ट की जान होते है। Captions से ही एक पोस्ट का महत्व बढ़ता है। क्यूकी Captions किसी भी पोस्ट का वर्णन करती है।

अगर आप catchy captions लिख सकते हो तो आप दूसरों को भी Captions बेच सकते हो। आपके लिखे हुए आकर्षित captions उस पोस्ट का engagement और भी बढ़येंगे। इसलिए क्लिएंट्स आपको ही hire करेंगे सिर्फ पोस्ट के captions लिखने के लिए।

यह एक indirect तरीका है Instagram से पैसे कमाने का।

5. Content selling

सोश्ल मीडिया मे कहा जता है की Content is the King ’। जी हा अगर आप एक content writer हो या एक content creator तो आप अपने हुनर का प्रयोग करके दूसरों के pages के लिए कंटैंट बनाकर पैसे कमा सकते हो। 

आप खुद का page भी बना सकते है जहा पर आप अपने projects जो अपने खुद बनाए है उन्हे वाहा पर पोस्ट कर सकते है। इस्स तरह और भी लोग  आपके page को देख कर आपको काम देंगे।

आप उस page पर अपने एडिटेड videos, photos, graphics, info graphics, posts, आदि शेर करिएगा।

कितने followers चाहिए इंसतगरम से पैसे कमाने के लिए?

ऐसा कोई नंबर तो नहीं है पर चाहे तो आप 100 followers से भी शुरू कर सकते है पर जीतने ज्यादा फ़ालोवर उतना अच्छा। पर जब आपके 10k followers हो जाएंगे तो ज्यादा promotions आते है।

और अगर आपके अकाउंट पर अच्छे खासे followers हो जाए और आप उस पर काम न करना चाहे तो उस अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है।

अगर आप 3-4 महीनो तक अच्छे से कम करे तो आप महीने का 30k-40k आसानी से कमा सकते हो।

 

Conclusion-   इंस्तग्राम से पैसे कैसे कमाए?

इंस्तग्राम जैसे और भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहा से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो जैसे की YouTube, Facebook, Twitter, Linkden,आदि। एक सलाह है की आपको कुछ महीनो की मेहनत तो करनी पड़ेगी क्यूकी मेहनत के बिना आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा।

आपको अपने इंस्तग्राम पर एक ही niche से संबंधित रोज पोस्ट डालनी होगी और अपने followers को बढ़ाना होगा।

आज अपने पढ़ा की instaram se paise kaise kamaye jate hai?

आशा है की आपको इस ब्लॉग मे लिखी जानकारी समझ मे आयी होगी। अगर आपको हमसे कुछ कहना है तो आप कमेंट बॉक्स मे हमे बता सकते है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post