Affiliate marketing होती क्या है? यह कैसे कम करती है?

 Affiliate marketing in Hindi.

हम सभी इंटरनेट का use तो करते ही है और अपनी जरूरत के चीजों का पता भी यही से लगते है चाहे वो जॉब हो या कोई सामान। अब तो हर चीज यही पर आसानी से मिल जाती है और वो भी बोहोत कम समय मे। हमे कही भी बाहर नहीं जाना होता है।

अब तो शॉपिंग करने के लिए e-commerce sites है जहा लगभग हर सामान मिल जाता है। पर बोहोत से लोग इन्ही sites की मदद से महीने के लाखो हजारो कमा लेते है। मतलब की यह लोग Affiliate marketing को use करते है।

आज हम आपको बताएँगे की Affiliate marketing होती क्या है? यह कैसे कम करती है? साथ ही कुछ ऐसे प्रोग्राम्स भी बताएँगे जिससे आप भी Affiliate marketing शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Affiliate marketing क्या होती है Affiliate marketing meaning in Hindi.

Affiliate marketing
क्या होती है? Affiliate marketing meaning in Hindi.


आगर कोई व्यक्ति marketing करके दूसरे कंपनी के प्रोडक्टस या सर्विस को बेचने मे मदद करता है और उस प्रोडक्ट के बेचे जाने पर उस व्यक्ति को कुछ affiliate commission मिलता है इसे ही Affiliate marketing  कहा जाता है। Affiliate marketing Digital Marketing का ही एक हिस्सा है।

 यह इंटरनेट की मदद से की जाने वाली मार्केटिंग होती है। यहा पर आपको हर खरेदी पर कुछ मुनाफा मिलता है और यह मुनाफा कंपनी द्वारा दिया जाता है। Affiliate marketing ब्लॉग या वैबसाइट के मदद से की जाती है।

ब्लॉग मे प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करना होता है और ये प्रॉडक्ट किसी भी category का हो सकता है जैसे fashion, kitchen, और mobile accessories या अपनी choice से प्रोमोट कर सकते है। ब्लॉग या वैबसाइट पर प्रमोटेड प्रॉडक्ट के लिंक से जब भी कोई वो प्रॉडक्ट खरीदेगा तो उसका commission आपको मिलेगा।

Affiliate marketing कैसे काम करती है?

बोहोत सी companies अपने प्रॉडक्ट को सेल करने के लिए कई तरीके अपनाती है और उन्मेसे से एक है  Affiliate marketing. यह बोहोत ही फायदेमंद तरीका है मार्केटिंग का क्यूकी इसमे मार्केटर और कंपनी दोनों का मुनाफा होता है। इसके लिए company या organisation अपना खुदका affiliate program शुरू करती है. फिर कोई भी इस affiliate program को जॉइन कर सकता है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके उसकी लिंक दे सकते है।

अब जब कोई reader उस लिंक को क्लिक करके उस प्रमोटेड प्रॉडक्ट वाली साइट पर जाएगा और वह प्रॉडक्ट खरीदेगा तब उसका कुछ प्रतिशत कमिशन आपको यानि वैबसाइट owner को मिलता है। यह आपके हुनर पर है की कैसे आप उस प्रॉडक्ट का प्रोमोट करते हो और बेचते हो।

Affiliate marketing से जुड़े कुछ मतलब

Affiliate – जो व्यक्ति किसी प्रॉडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रोमोटे करता है और बेचता है उसे ही affiliate कहा जाता है। इस व्यक्ति को ही commission मिलता है।

Affiliate product जिस प्रॉडक्ट को affiliate द्वारा प्रोमोट किया जाता है उसे affiliate प्रॉडक्ट कहते है। यह कई प्रकार के हो सकते है।

Affiliate link जो प्रॉडक्ट बेचा जा रहा है उसके लिए एक generated लिंक होता है जिससे की जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा और प्रॉडक्ट खरीदेगा तो affiliate कमिशन मिलेगा। यह लिंक affiliate program द्वारा बनाई जाती है जहा पर affiliate की id भी जुड़ी होती है।

Commission कोई प्रॉडक्ट affiliate द्वारा बेचा गया हो तो कंपनी को हुए मुनाफे से कुछ प्रतिशत मुनाफा affiliate को मिलता है जिसे commission कहते है।

Affiliate marketing कैसे शुरू करे?

Affiliate marketing शुरू करने के लिए आपको किसी भी affiliate program को जॉइन करना होगा। इंटरनेट पर ऐसे बोहोत से affiliate program मौजूद है जहा से आप Affiliate marketing आराम से शुरू कर सकते है। पर उनके प्रोडक्टस को प्रोमोटे करने के लिए कोई माध्यम भी चाहिए जहा से लोग आपके प्रॉडक्ट को देखे और खरीदे। इसके लिए कुछ माध्यम है जैसे:

1. Blog

आप किसी भी niche को पकड़ के उसके प्रोडक्टस का review लिख सकते है और प्रोमोटे कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आता है तो आपकी earning भी ज्यादा होगी।

2. YouTube channel

आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोलकर वाहा किसी एक niche जैसे phones या camera के रिवियू दे सकते है और उनका लिंक description मे दे सकते है।

3. Facebook group और page

अगर आपके बोहोत ज्यादा followers है तो आप वाहा पर अपने प्रॉडक्ट या ब्लॉग की लिंक को share कर सकते है पर बोहोत से affiliate प्रोग्राम सोश्ल मीडिया पर डाले गए लिंक को बढ़ावा नही देती है तो कोशिश करे की आप अपने ब्लॉग का लिंक share करे।

और भी कई ऐसे तरीके है जहा पे आप अपने affiliate लिंक को share कर सकते है जैसे telegram, whatsapp, twitter, या कोई और प्लैटफ़ार्म जहा पे आपके अच्छे followers हो।

Affiliate marketing स जुड़े कुछ सवाल

Q. क्या हम Google Adsense के साथ Affiliate marketing भी कर सकते है?

जी हा! यह मुमकिन है की Google Adsense के साथ Affiliate marketing भी की जा सकती है और यह Adsense के policies के खिलाफ भी नहीं है।

Q. क्या Affiliate marketing शुरू करने के लिए हम affiliate program मे फीस या पैसे देने होते है?

जी नहीं! आप किसी भी affiliate program को free मे जॉइन कर सकते हो और अगर कोई प्रोग्राम fees मांगे तो उसे बिलकुल भी जॉइन न करे।

Q. Affiliate marketing कहा से सीख सकते है?

Affiliate marketing ऑनलाइन सीखिए जा सकती है। यूट्यूब पर ऐसे बोहोत से tutorials मिल जाएंगे और तो और इंटरनेट पर ऐसे कई courses भी उपलब्ध है।

Affiliate marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

यह निर्भर होता है आपके traffic के conversion मे। कितने लोग आपके ब्लॉग पर आते है, review पढ़ते है और कितने उसे खरीदते है। और तो और हर प्रॉडक्ट का कमिशन रेट अलग अलग होता है तो इसलिए यह कहना मुश्किल है की हर कोई affiliate marketing  से कितना कमा सकते है।

 Affiliate networks हिन्दी मे।

इंटरनेट मे कुछ ही जाने माने networks मौजूद है। और हम आपको वही बताएँगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो। इन networks को कोई भी जॉइन कर सकता है जिनके पास ब्लॉग या वैबसाइट हो। चलिये इनके बारे मे आपको बताता हु।

1. Amazon Associates

2. Flipkart Affiliate

3. CJ Affiliate

4. Shopify

5. Ebay

6. Share A Sale

7. Hostinger

8. Bluehost

Affiliate networks को कैसे जॉइन करे?

Affiliate networks को जॉइन करना बोहोत ही आसान है।                सबसे पहले किसी भी Affiliate network की वैबसाइट पर चले जाइए।                अब वह पर Sign Up बटन या become a affiliate का option होंगा, वाहा पर click कीजिये। और अब पूछी गयी जानकारी को भरिए जैसे:

1.  आपका नाम

2.  आपका नंबर

3.  ईमेल

4.  वैबसाइट

5.  एड्रैस

6.  पेमेंट मेथड

 

और ऐसे कॉमन से सवाल भर देना है और फिर आप एक affiliate बन जाएंगे।

नोट:- किसी भी Affiliate program क जॉइन करने से पहले उसकी privacy policy जरूर पढे।

 अपने क्या सीखा?

अपने जाना की Affiliate marketing होती क्या है? यह कैसे कम करती है? और affiliate network के बारे मे भी जाना। Affiliate marketing  अब हर तरफ बढ़ रही है और शायद आप भी जॉइन करे और पैसे कमाए।

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे जरूर share करे और आपके विचार comments मे लिखना न भूले. 

Post a Comment

Previous Post Next Post