डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital marketing in Hindi

 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital marketing in Hindi

ये दुनिया धीरे धीरे आधुनिक होते जा रही है और आधुनिक से मेरा मतलब है digital हो रही है। आज की इस आधुनिक दुनिया मे सभी internet का इस्तमल करते है चाहे वो कोई विडियो देखने के लिए हो या ब्लॉग पढ़ने के लिए हो जैसे इस समय आप हमारा ब्लॉग पढ़ रहे है।

 Digitalize होने की वजह से बोहोत सी चीजे आसान हो गयी है। हम अम्रीका मे बैठे लोगो से अपने घर से बात कर सकते है या अपने किसी समान को अपने दरवाजे पर बुला सकते है। कोई भी अपना business घर बैठे online शुरू कर सकता है। यह सब चीजे मुमकिन है इंटरनेट और डिजिटल मीडिया होने के कारण। पर इन चीजों को एक और बात जोड़ कर रखती है वो है digital marketing. चलिये जानते है Digital Marketing क्या होता है ? और इसे कैसे कर सकते है ? और डिजिटल मार्केटिंग क्यू जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?Digital marketing meaning in Hindi.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital marketing in Hindi


किसी भी product या service को digital माध्यम द्वारा मार्केटिंग करके लोगो के सामने लाने को digital marketing कहा जाता है। Digital marketing को internet marketing भी कहा जाता है। इसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने मे अपने प्रोडक्टस पाहुचा सकते है। यह internet और gadgets के इस्तेमाल से की जाने वाली मार्केटिंग है।

डिजिटल मार्केटिंग की मदद से कोई भी कंपनी अपने प्रॉडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग आसानी से कर सकती है। यह सब काम डिजिटल marketers द्वारा किया जाता है। इस मे marketers को कंपनी के प्रॉडक्ट को बेचना होता है। digital marketers अलग अलग campaign तयार करते है उन प्रोडक्टस को बेचने के लिए। डिजिटल marketing इंटरनेट के वजह से बोहोत ही ज्यादा बढ़ रही है।

डिजिटल मार्केटिंग क्यू जरूरी है?

आज के समय मे सब लोग इंटरनेट पर कुछ न कुछ करते ही रहते है और इंटरनेट अभी के समय मे मार्केटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। offline मार्केटिंग मे कंपनी जो भी ads लगाती है, उनमे कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनहे उस प्रॉडक्ट मे कोई भी इंटरेस्ट नहीं होता है और ज्यादा पैसे भी खर्च होते।

वही अगर हम online marketing मे देखे तो कंपनी सिर्फ उन्हे ही उनकी ads दिखा सकती है जिनका उस प्रॉडक्ट मे इंटरेस्ट हो और ज्यादा से ज्यादा sales होती है और offline marketing के comparison मे कम से कम खर्चा होता है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग आज के बिज़नस के लिए इतनी जरूरी है।

Digital marketing के मदद से हम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सकते है। लोग अब दुकानों मे जाने से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करना पसंद कर रहे है क्यूकी उन्हे ज्यादा variety एक ही जगह देखने को मिल जाती है। लोग कम से कम समय मे अपनी चीजे खरीद सकते है। इसलिए कई companies अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन ला रही है जिससे डिजिटल मार्केटिंग और भी जरूरी हो जाती है।

बड़ी companies डिजिटल मार्केटिंग का प्रयोग कर ही रही है साथ ही कई छोटे stores भी अपने काम को ऑनलाइन ला रहे है जिससे हम हमारे आसपास की दुकानों को भी आसानी से ढूंढ सकते है।

Digital marketing कहा और कैसे करते है?

जैस की हमने आपको बताया की Digital marketing को इंटेरेनेट की मदद से किया जाता है। पर Digital marketing कई चीजों पर आधारित है और इसे कई प्रकार से कर सकते है। चलिये उन प्रकार के बारे मे जानते है।

1. Blog या Website

हर बड़ी कंपनी का अपना ब्लॉग या वैबसाइट होती है जहा पर वो अपने प्रॉडक्ट की जानकारी लिखते है साथ ही अपने आने वाले प्रोडक्टस के बारे मे भी बताते है। इन साइट पर इनके बिज़नस की जानकारी भी मौजूद होती है।

Blog kya hota hai? Blogger kaise bane? हिन्दी मे पूरी जानकारी 

2. SEO (Search engine optimisation)

एसईओ किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट को रैंक करने मे सबसे ज्यादा मदद करता है। इसलिए अपनी साइट को रैंक कराने के लिए वह अपनी वैबसाइट का seo करते है। Seo करने के बाद जब साइट पर लाखो लोग आएंगे तब उस कंपनी के सेल होने के ज्यादा chances रहते है।  

SEO(Search engine optimisation) क्या है? एसईओ की पूरी जानकारी।

3. Affiliate marketing

Affiliate marketing मे हमे किसी के प्रोडक्टस का प्रमोशन करके उन प्रोडक्टस को बेचना होता है और वो प्रॉडक्ट बेचने पर हमे कुछ कमीशन मिलता है। इंटरनेट पर ऐसे बोहोत से affiliate programs मौजूद है जहा से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

Affiliate marketing क्या है? कैसे करे Affiliate marketing ? जाने यहा

4. Content marketing

इस marketing मे marketer को इस प्रकार का कंटैंट बनाना पड़ता है जिसमे कंपनी के offers, products, deals, के बारे जानकारी हो और कस्टमर उसे आसानी से पढ़ और समझ सके। जैसे की कोई infographic या कोई photo जिसमे उस प्रॉडक्ट की सारी details हो।

5. Social media marketing  

यह मार्केटिंग social media की मदद से की जाती है। अलग अलग social media apps पर कंपनी के accounts बनाकर उनके प्रोडक्टस को प्रोमोटे किया जाता है। साथ ही साथ उन्हे यह भी पता चल जाता है की लोग उनके प्रोडक्टस के बारे मे क्या सोचते है।

6. PPC (Pay-Per-Click)

यह एक paid मार्केटिंग है। यहा पर कंपनी के website, products, offers, के ads चलाये जाते है और traffic लाया जाता है। यह मार्केटिंग paid ad networks जैसे Google Ad words और Facebook Ads की मदद से की जाती है।

7. App Marketing

अब सभी लोग smartphone मे apps का इस्तेमाल करते है और तो और apps की मदद से शॉपिंग भी करते है। इसलिए companies अपने वैबसाइट के साथ साथ apps भी लॉंच करते, इसे ही app मार्केटिंग कहते है। इससे कंपनी का user base भी बढ़ता है।

8. YouTube channel marketing

सभी को पता है की YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन है इसलिए यहा पर कंपनी का यूट्यूब चैनल होने से ज्यादा लोगो तक पोहचने के chances बढ़ जाते है। Videos का Seo करके उन्हे rank करके ज्यादा views मिलते है और प्रोडक्टस का प्रमोशन भी होता है।

9. Email marketing

हर कंपनी के पास उनके users की जानकारी होती है और इसी मे उनके के emails भी आते है। email marketer को company के deals और offers और updates के बारे मे users को emails भेजने होते है। ईमेल के साथ उनके links भी दिये जाते है।

10. Google My Business

यह गूगल का ही प्रॉडक्ट है जो local businesses के लिए बनाया गाय है। यहा पर कोई भी लोकल बिज़नस या दुकान फ्री मे रजिस्टर करके इंटरनेट पर आ सकता है। साथ ही साथ इसमे उस बिज़नस की वैबसाइट और फोन नंबर भी सबमिट करके Google Maps पर अपना बिज़नस कहा है यह देखा जा सकता है।

 

Digital marketer के वेतन

डिजिटल मार्केटिंग मे बोहोत से ऐसे कम है जो आप आसानी से कर सकते है और किसी एक फील्ड मे भी अच्छा कमा सकते है।

JOBS

SALARY (average per annum)(in lakhs)

Digital marketer

4L TO 8 L

SEO Expert

3L TO 6 L

Social Media Manager

4L TO 7L

Email Marketer

3L TO 6L

Content Manager  

4L TO 8L

 

वैसे तो इनके वेतन experience पे निर्भर होते है पर औसतन यही सैलरी होती है। यहा पर एक साल मे एक मार्केटर औसतन कितने लाख तक कमा सकता है यह दिया है।

डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?

आज अपने जाना की डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital  मार्केटिंग कैसे करते है? और अब शायद आप डिजिटल मार्केटिंग जरूर सीखना चाहेंगे। digital युग मे अब आप भी digital होकर लाखो कमा सकते है और शायद एक दिन बड़े digital marketer भी बन जाए।

आशा है की आपको इस ब्लॉग मे लिखी जानकारी पसंद आयी होगी अगर हा यो फिर इसे share जरूर करे और आपके विचार कमेंट मे लिखना न भूले।

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post