Stock market aur share market kya hai in hindi 2021| स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट क्या है |

GYANILADKA

अब इतनी महंगाई मे हर इंसान savings करके अपनी जरूरते पूरी करता है पर कभी कभी सिर्फ यह सेविंग्स भी काम नही आती है। इसलिए लोग अपने पैसे ऐसी जगह save यानि बचाते है जहा उन्हे कुछ मुनाफा हो जैसे की बैंक अकाउंट मे fix deposit करना। पर इसके लिए उन्हे थोड़ा इंतजार करना होता है पर इसका भी एक उपाय होता है। जानिए की stock market और share market क्या है in hindi 2021?

इसलिए अब लोग पैसे ऐसी जगह invest कर रहे है जहा पर उन्हे कम समय मे ज्यादा मुनाफा हो जैसे की stock market या share market। यह मार्केट भारत मे बहुत ही प्रचलित है पर बोहोत से लोग इसके बारे मे नहीं जानते है।

इसलिए हम अपने इस ब्लॉग मे आपको बताएँगे की stock market kya hai? Share market kya hota है? हिन्दी मे  इनकी पूरी जानकारी पढे पूरे आसान शब्दो मे।

 

Share market और stock market क्या है इन हिन्दी?

share market kya hai in hindi 2021


Share market या शेयर बाज़ार एक ऐसा मार्केट है जहा पर किसी भी कंपनी के shares को खरीदा और बेचा जा सकता है। Share market को stock market और equity market भी कहते है। share market मे हमे पैसे invest(निवेश) करने होते है। अगर कोई किसी कंपनी के shares खरीदता है तो उसका मतलब वो उस कंपनी का कुछ % मालिक बन गया है।

Shares खरीदना मतलब उस कंपनी मे पैसे निवेश करना होता है जिससे आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। और जब भी उस कंपनी को मुनाफा होगा तो आपको बी मुनाफा होगा और अगर नुकसान हुआ तो आपको भी नुकसान भुगतना होगा।

Stock मार्केट कभी स्थिर नही रेहता है यह ऊपर – नीचे होता रेहता है इसलिए share बाज़ार मे रिस्क भी बोहोत होता है। इसलिए आपका जानना जरूरी है की शेयर मार्केट क्या है? और शेयर बाज़ार मे पैसे कैसे इन्वेस्ट करे?

Stock exchange क्या है इन हिन्दी?

Stock exchange एक जगह है जहा शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है। यह 2 हिस्सो मे बाटा गया है। 1. Primary stock exchange 2. Secondary stock exchange

1. Primary stock exchange

यहा पर companies खुद आती है और अपने कंपनी के shares को बेचने के लिए और खुद ठानती है उनके shares की कीमत को जो हर एक share के लिए फिक्स होती है।

पर कंपनी का मालिक खुद 50% shares को अपने पास रखता है जिससे की कंपनी पर उसका सबसे ज्यादा हक़ रेहता है और कंपनी के सारे फैसले ले सकता है।

2. Secondary stock exchange

यहा पर लोग shares को बेचते और खरीदते है और इन shares के कीमत ऊपर नीचे होती रहती है और यह इनके demand और supply के ऊपर निर्भर होता है। इन shares की कीमत को कंपनी काबू नही कर सकती है।

भारत के stock exchange

भारत मे stock exchange के लिए 2 जगह है: 1.BSE- Bombay stock exchange जहा 5400 कंपनी रैजिस्टर्ड है। 2.NSE- National stock exchange मे 1700 कंपनी रैजिस्टर्ड है।  

 Sensex और Nifty क्या है?

Sensex का मतलब है sensitivity index जो BSE के टॉप 30 कंपनीस के shares की कीमत के हिसाब से ऊपर-नीचे होते रेहता है। जब सेंसेक्स ऊपर जाता है तो इसका मतलब है की BSE की 30 companies के शेयर्स की कीमत भी बढ़ रही है वही अगर अगर सेंसेक्स नीचे जात है तो कंपनी के शेयर के भाव घट रहे है ।

Nifty50 यानि national fifty जो NSE के टॉप 50 कंपनीस के shares की कीमत पर निर्भर करता है। जब निफ्टी ऊपर जाता है तो इसका मतलब है की NSE की 50 companies के शेयर्स की कीमत भी बढ़ रही है वही अगर अगर निफ्टी नीचे जात है तो कंपनी के शेयर के भाव घट रहे है ।

Sensex और Nifty यह दोनों पदो को अनियमित रूप से बनाया गया था पर अब इनका शेयर बाज़ार मे बोहोत महत्व है।

IPO क्या है और नई companies के लिए क्या महत्व रखता है?

IPO का पूर्ण रूपांतर होता है Initial Public Offering होता है। यह IPO नई companies के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण होता है। जो भी नई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को शेयर बाज़ार मे list करती है तो उसे IPO कहा जाता है।

किस कंपनी के शयर्स शेयर बाज़ार मे लिस्ट किए जाएंगे यह SEBI यानि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI - Security Exchange Board Of India )तय करती है और अगर कोई कंपनी SEBI के मानदंड का पालन नही करती है तो उस कंपनी के shares शेयर बाज़ार मे लिस्ट नही किए जाते है।


bitcoin kya hai? kaise kharide apna pehla bitcoin?

 

शेयर मार्केट मे कैसे निवेश करे- How to Invest in Share Market in Hindi?

 

शेयर्स को खरीदने के लिए हमे ब्रोकर की जरूरत होती है क्यूकी हम शेयर बाज़ार मे directly कोई शेयर खरीद या बेच नही सकते है। पर इंटरनेट के आने के बाद यह काम ऑनलाइन हो गया है इसलिए आप बड़ी आसानी से किसी भी ब्रोकिंग फ़र्म की app या website पर जाकर निवेश करना शुरू कर सकते है।

हमे किसी भी ब्रोकिंग अप्प पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। यह अकाउंट 2 तरह के होते है एक होता है डिमेट अकाउंट और दूसरा ट्रेडिंग अकाउंट। यह दोनों accounts शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिए जरूरी होते है साथ ही एक बैंक अकाउंट भी। चलिये इनके बारे मे आसान शब्दो मे जानते है।

हिन्दी मे Demat account क्या होता है?

Demat account यानि de-materialised account मे हमारे खरीदे हुए शेयर्स को डिजिटल रूप से रखा जाता है। यह demat account हमारे trading account से जुड़ा हुआ होता है। डिमेट अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है। पर डिमत अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और कुछ जरूरी दस्तावेज़ जैसे

1.  आधार कार्ड

2.  पैन कार्ड

3.  बैंक अकाउंट

जैसे कुछ अधिक जानकारी जरूरी होती है। पर क्या आपको पता है की डिमत अकाउंट कैसे खोलते है।

 अपने मोबाइल से डीमेट अकाउंट कैसे खोले?

डिमेट अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी एक ब्रोकिंग app को अपने मोबाइल पर install करना होगा जैसे की Upstox, Zerodha, आदि। फिर वह पर अपनी सारी जानकारी जैसे

1.  आपका नाम

2.  आपका एड्रैस

3.  बैंक डीटेल

4.  KYC

 

जैसी जानकारी भर कर आप मुफ्त मे अपना डिमेट अकाउंट बना सकते है। यह थी कुछ जानकारी डिमेट अकाउंट के बारे मे जो आपको स्टॉक मार्केट क्या है यह जानने मे मदद करेंगी।

ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदते हैं?

अब सब ऑनलाइन हो जाने के कारण shares को भी ऑनलाइन खरीदा और बेचा जा सकता है। पर पहले के समय मे shares को stock exchange मे जाकर बेचना पड़ता था। चलिये जानते है ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदते हैं?

·       पहले अपने ब्रोकिंग अप्प पर लॉगिन करे

·       आपको जो भी शेयर खरीदना है उसका चुनाव करे

·       फिर BUY ऑप्शन पर जाए और क्लिक करे

·       कितनी संख्या मे शेयर खरीदने है वह दर्ज करे

·       Normal या CNC ऑप्शन को सेट करे

·       शेयर की कीमत डाले और Enter पर क्लिक करे

और इसी तरह आप किसी भी शेयर को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है।

शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाए?

शेयर बाज़ार से पैसे कमाना आसान है भी और नहीं भी क्यूकी शेयर मार्केट मे हमे बोहोत से गिरवात और चढ़ाव देखने को मिलते रहते है। पर ऐसे कुछ तरीके है जिससे की आप आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है और कुछ ऐसे भी points जो आपके पैसे बचा भी सकते है तो चलिये उन्हे जान लेते है।

·       Shares को खरीदकर बेचना

यह तरीका सबसे आसान तरीका है जहा आपको किसी शेयर को खरीदना होता है और बेचना होता है। पर यह उतना भी आसान नही होता है। इसे आप ट्रेडिंग समझ सकते है।

·       सही share का चयन

आपको अच्छे शेयर का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है क्यूकी उसी शेयर की मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उस share पर पहले से नज़र रखनी होगी।

·       शेयर की कीमत कम होने पर खरीदना

बोहोत बार ऐसा होता है की किसी शेयर की कीमत कम होने पर लोग उसे नही खरीदते पर अगर उस शेयर ने अगर पहले अच्छा प्रदर्शन किया हो तो उस शेयर को जरूर खरीदे और लॉन्ग टर्म तक उसे रखे। साथ ही यह तरकीब आपके पैसे बचयेगी।

·       सयंम रकना जरूरी है

कहा जाता है की सबर का फल मीठा होता है। अगर अपने पहले ऐसा शेयर खरीदा था जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा था पर अब नही कर रहा है तो निराश न होइए क्यूकी शेयर मार्केट कभी भी पलट सकता है और उस शेयर की कीमत भी बढ़ सकती है।

Trading और Investing मे क्या फर्क है?

Trading:- ट्रेडिंग का मतलब है की रोज शेयर्स को खरीदना और रोज उन्हे बेचना होता है। आपको एक शेयर को बेचकर दूसरे शेयर मे पैसे लगाने होते है और यह काम रोज करना होता है। जो लोग ट्रेडिंग करते है उन्हे Traders कहा जाता है।

Investing(निवेश): - इन्वेस्टिंग मे आप किसी एक या एक से अधिक शेयर मे पैसे लगाते तो है पर लॉन्ग टर्म यानि लंबे समय के लिए। लॉन्ग टर्म यानि एक साल या उससे ज्यादा समय तक stocks को पकड़े रहना होता है। और जो लोग इन्वेस्टिंग करते है उन्हे ही Investors कहते है।

Trading और Investing के अपने फायदे और नुकसान भी है। आप चाहे तो trader या फिर investor भी बन सकते है या दोनों भी। आशा है आपको इन दोनों मे फर्क समझ आया होगा।

क्या शेयर मार्केट मे पैसे लगाना सही है?

यह सवाल लोगो के मन मे आता ही है क्यूकी share market मे बोहोत ही रिस्क होता है और इसे जुए के बराबर भी माना जाता है। पर शेयर मार्केट पूरी तरह technique का खेल होता है। आपका स्टॉक मार्केट मे सफल होना आपपे निर्भर है की आप किस तरह एक स्टॉक को चुनते है, उस पर पैसे लगाते है, किस तरह उसे परखते है।

यह आपका निर्णय है की आप स्टॉक मे निवेश करे या न करे। स्टॉक मार्केट मे निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट की संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है जो हमने आपको इस्स ब्लॉग मे दी है।

Share Market की संपूर्ण जानकारी हिन्दी मे।

इस पूरे ब्लॉग आर्टिक्ल मे हमने आपको बताने की कोशिश की है की share market और stock market क्या होता है, Stock exchange क्या है, शेयर मार्केट मे कैसे निवेश करे, शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाए और आदि।

आशा है की आपको शेयर मार्केट के बारे मे लिखी सभी हिन्दी जानकारी आपको समझ आयी होगी। शेयर मार्केट के बारे मे अपने विचार आप comments मे हमे बता सकते है। साथ ही इस आर्टिक्ल को share भी कर सकते है। नीचे दिए हुए लिंक से।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post