मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग website बनाकर कैसे पैसे कमाए? | how to make free blog on mobile

इंटरनेट तेज़ी से बढ़ रहा है और साथ ही उससे जुड़े चिजे भी जैसे ऑनलाइन videos, blogs, news, आदि और इसी की वजह से ही लोग पैसे भी कमा रहे है। पर आज हम जानेंगे की मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)

इससे पहले हमने जाना की ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करते है? फिर भी अगर Blogging को आसान शब्दो मे बताना हो तो यह एक प्रक्रिया है जहा पर हमे अपने वैबसाइट पर ब्लॉग यानि आर्टिक्ल को डालना होता है। ब्लॉगिंग के बारे मे और जानने के लिए यहा पर click करे।

पर ब्लॉग को कैसे बनाए और वो भी फ्री? यह सवाल सबके मन मे होता है। क्यूकी सबको लगता है की हम computer या PC के बिना ब्लॉगिंग कर ही नही सकते है। पर ऐसा नही है हम मोबाइल के जरिये भी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है। चलिये इस पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दो मे जानते है।

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए?

ब्लॉग बनाने से पहले हम जेनेंगे की हम अपना ब्लॉग कहा बनाने वाले है। आमतौर पर लोग अपना पहला फ्री ब्लॉग blogger.com पर बनाते है पर यह क्या होता है?

Blogger.com यह एक CMS (content management service) है यानि यह पर किसी भी ब्लॉग को कोई भी बना सकता है। यहा पर ब्लॉग बनाने पर कोई भी फीस या चार्ज नहीं लिया जाता है। यह गूगल का प्रॉडक्ट है जिसे गूगल ने 2006 मे खरीदा था।

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)


Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए मोबाइल की मदद से?

1. सबसे पहले सर्च करे blogger.com

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)blogger.com

2. अब blogger.com पर अपने google account यानि Gmail account से sign in करे

3. create new blog पर click करे।


अब आपके सामने कुछ ऐसा interface आयेगा।      

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)new blog

    

4. अब आपको अपने ब्लॉग के title को लिखे। यह title आपके ब्लॉग मे भी दिखाई देगा और इस आप बाद मे बदल भी सकते है। title लिखने के बाद next पर क्लिक करे।

5. Title के बाद अब आपको अपने ब्लॉग का address जो address bar मे दिखता है उसे लिखना होता है। क्यूकी आप free blog बना रहे हो blogger पर तो आपको आपके address मे blogspot.com default आता ही है।

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)blog address

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)


अगर अपने लिखा हुआ नाम और address पहले से ही किसी ने लिया हुआ है तो वही पर नीचे this address in not available लिखा हुआ आयेगा और अगर किसी ने नहीं लिया हो तो this address is available नीचे लिखा आयेगा। और फिर आप आगे अपना फ्री ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया बढ़ा सकते है।

बादमे हम अपने ब्लॉग का address custom domain के साथ बादल सकते है। आप custom domain किसी दूसरी sites जैसे Godaddy.com, namecheap.com, bigrock.com जैसे अन्य sites से खरीद सकते है या फिर मेरे affiliate लिंक से खरीद सकते है क्लिक करे(discount)। किसी भी domain name की शुरुवात 200rs से लेकर 700rs तक होती है।

6. Blog address के बाद अब अपने blog का theme select करना होता है। आप उस वक़्त के लिए कोई भी theme चुन सकते है क्यूकी हम बाद मे theme को बड़ी आसानी से बादल सकते है।


मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)blog home

मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?(how to make a free blog on mobile and earn money?)blog theme

Theme चुनने के बाद आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है और आपको इस तरह का interface दिखाई देगा और view blog की मदद से अपने ब्लॉग को देख सकते है। और create post पर क्लिक करके अपनी पहली post लिख सकते है।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

फ्री ब्लॉग बनाने के बाद आप सवाल है की उससे से पैसे कैसे कमाए? एक फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के कई मार्ग है जैसे ads, affiliate, गेस्ट पोस्ट ।

जब आपके ब्लॉग पर नियमित पोस्ट हो जाए तो आप google sense के लिए apply कर सकते है और अपने ब्लॉग पर ads लगाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपका फ्री ब्लॉग(फ्री domain वाला) 6 महीने पुराना होना चाहिए।  

वही एक और रास्ता है जहा पर अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे visitors आ रहे हो तो आप अपने ब्लॉग पे affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है। जाने क्या है affiliate marketing पूरी जानकारी।

Conclusion:मोबाइल से फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए?

तो अपने इस आर्टिक्ल मे जाना की मोबाइल मे ब्लॉग ब्लॉग कैसे बनाते है? आपको किसी भी कम्प्युटर या PC की कोई जरूरत नही होती है। यह प्रक्रिया बड़ी ही आसान होता है। और इसे आप अपने gmail account से फ्री मे कर सकते है।

मेरी तो आपसे यही सलाह है की अगर blogging क्षेत्र मे बिलकुल ही नए है तो आप फ्री ब्लॉगर से ही शुरू कर सकते है फिर कुछ समय तक आप ब्लॉगिंग को सीख सकते है और अच्छी तरह सीखने के बाद आप wordpress या अन्य blogging प्लैटफ़ार्म पर जाए जिसके लिए आपको पैसे देने होते है पर साथ ही बोहोत से features होते है।  इसीलिए नए bloggers को यही सलाह है की आप अपने पैसे बर्बाद न करे और पहले ब्लॉगिंग को अच्छ से समझिए।

आशा है आपको इस आर्टिक्ल मे लिखी जानकारी समझ आयी होगी। अगर आपको हमसे कुछ कहना है तो आप हमे comments मे बता सकते है और साथ ही हमे अन्य social media sites जैसे Instagram, facebook, twitter, telegram पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post