Metaverse क्या होता है?| What is Metaverse meaning in hindi| क्या ये भविष्य मे बदेगा देगा इंटरनेट।

 Metaverse kya hota hai?

 मेटावर्स क्या होता है? कैसे हम मेटावर्स को देख पायेंगे? क्या ये इंटरनेट की जगह लेगा? ऐसे कुछ सवालो के जवाब हमने अपको बताने की कोशिश की है। जरुर पढे। 

Facebook के नए नाम ‘Meta’ के बाद मेटावर्स शब्द इंटरनेट मे तहलका मचा रहा है। आज इस आर्टिक्ल मे जानेंगे की metaverse क्या होता है? Metaverse का क्या मतलब है? और कैसे ये आने वाले समय मे इंटरनेट को भी पीछे छोड़ने वाला है। चलिये जानते है मेटावर्स के बारे विस्तार से।

हमने internet से जुड़ी कई ऐसे चीजों को समझाया है जैसे Bitcoin, NFTs, डार्क वेब आदि जो आप हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। पर मेटावर्स इसे इंटरनेट से भी ऊपर माना जा रहा है। क्या है ये?

मेटावर्स को web 3.0 भी कहा जा रहा है। जिसके यह अर्थ है की भविष्य मे मेटावर्स की मांग ज्यादा होने वाली है। हम अपने घर से हि सभी चिजे कर पाएंगे जो हम अभी भी करते है पर इसका अंदाज़ और तरीका पूरी तरह ही अलग होगा।

मेटावर्स एक ऐसी दुनिया होगी जिसे AI यानि Artificial Intelligence की मदद से बनया जाएगी जो एक 3D दुनिया होगी। यह दुनिया हमारे सोच से परे होगी। पर हम इसे समझ सकेंगे और देख सकेंगे।

Metaverse क्या होता है?

metaverse क्या होता है? Metaverse का क्या मतलब है?


Metaverse एक ऐसी तकनीक है जो असली दुनिया (physical world), arugumented reality और virtual reality से मिलाकर बनायी जाने वाली है। यहा किसी भी चीज की कोई सीमा नहीं होनी वाली और यहा पर सभी चिजे decentralized होगी।

मेटावर्स एक virtual दुनिया है जहा पर हम असली दुनिया जैसे काम कर पाएंगे और रेह पाएंगे। बस फरक यह है की यहा पर हमारी जगह हमारा virtual अवतार रहेगा। उदारण के लिए जैसे हम कोई गेम खेलते है तो तुम खुद उसे नही खेलते है पर एक कैरक्टर या अवतार उस गेम को खेलता है और हम उसे कंट्रोल करते है।

मेटावर्स को वर्तुयल एनवायरनमेंट की तरह बनाया जा रहा है जहा पर हम अलग अलग लोगो के साथ, दोस्तो के साथ, परिवार के साथ किसी भी चीज का live आनंद ले सकेंगे वो भी सिर्फ घर बैठे।

Metaverse शब्द कहा से आया है?

मेटावर्स (metaverse) शब्द सन 1992 मे लिखी science fiction नॉवेल Snow Crash को प्रकाशित किया गया था जहा पर उस किताब मे मेटावर्स का उल्लेख किया गया था और इस नॉवेल को Neal Stephenson ने लिखा था।

इसके बाद हमे मेटावर्स का concept कई अलग अलग मूवीस मे भी देखने को मिला जैसे Avatar, Ready Player One, Matrix, आदि। 

Metaverse का क्या अर्थ है?

Metaverse दो शब्दो से जुड़कर बना है (Meta+Verse)। पहला है meta और दूसरा है verse जिसमे meta का अर्थ है beyond यानि परे और verse का अर्थ है universe यानि ब्रम्हांद। Metaverse का यह अर्थ निकलता है की यह एक ऐसी दुनिया है जो हमारी सोच से परे होगी (हमरे ब्रम्हांद से परे)।

मेटावर्स कैसा होगा?Metaverse कैसे नज़र आयेगा?

मेटावर्स मे कई नयी चिजे देखने को मिलने वाली है जैसे 3D अवतार, virtual शॉपिंग, आदि। उसी के साथ ही मेटावर्स मे सभी transactions cryptocurrency (उदा. Bitcoin) से होंगे और मेटावर्स भी cryptocurrency के तरह ही blockchain की मदद से बनने वाला है। इसका यह अर्थ है की मेटावर्स को कोई सिर्फ एक कंपनी नहीं चलाएगी या बनाएगी।

मेटावर्स मे हम खुद की एक अलग पहचान होगी जो हमारी असली दुनिया से अलग होगी और खुद का एक अवतार होगा। हम अपने अवतार को अपने हिसाब से बदल सकेंगे। Metaverse पूरी तरह से decentralized होगा।

Metaverse मे हम चिजे कैसे खरीद पाएंगे ? इसका उत्तर बहोत ही आसान है क्यूकी मेटावर्स मे हम किसी भी चीज को एनएफ़टी (NFT) यानि Non-Fungible Token के रूप मे खरीद पाएंगे। जिसे खरीदने के लिए Cryptocurrency की जरूरत होने वाली है।

मेटावर्स मे प्रवेश करने के लिए आपके पास आपका खुदका अवतार होगा जो आपको मेटावर्स मे प्रतिनिधित्व करेगा। इसी अवतार की मदद से हम मेटावर्स मे कही पर भी जा सकेंगे। अपने अवतार को खुद ही बनाया जा सकता है। जैसे हम किसी गेम मे अपने कैरक्टर को बनते है उसी तराह।

अगर आप मेटावर्स मे कोई app खोले हुए हो और आपको दूसरे app मे जाना है तो काम इंस्टंट यानि बोहोत जल्द हो जाएगा और हर बार log in और log आउट की चिंता भी नहीं रहेगी।

आर्गुमेंटेड रिऐलिटि

Metaverse मे आर्गुमेंटेड रिऐलिटि का बोहोत महत्व होने वाला है पर यह कैसे दिखती है ? यह असली दुनिया और वर्तुयल रिऐलिटि को जोड़ने का काम करती है। उदा. अपने pokemon go गेम खेला होगा या फिर देखा जरूर होगा जिसमे हमे अपनी असल दुनिया मे पोकेमोन दिखते है जो 3d होते है। यही होती है आर्गुमेंटेड रिऐलिटि।

मेटावर्स कब तक संभव होगा?

मेटावर्स की घोषणा तो 2021 मे हुई है जिसका मतलब अभी मेटावर्स डेव्लपमेंट के सिर्फ पहले स्टेज मे है और कहे तो ईसपे काम शुरू हो गया है। यह बताना मुश्किल है की मेटावर्स कब तक बनेगा और संभव होगा पर अनुमान लगाया जा रहा है की अगले 10 वर्षो मे हम मेटावर्स मे प्रवेश कर सकेंगे।

मेटावर्स शुरुवात मे साभी लोग तो नही पर कुछ लोग प्रवेश कर पाएंगे। पर जैसे जैसे यह और अच्छा बनते जाएगा या और लोग तक ये पहौच जाएगा तो इसे हर कोई इस्तेमाल कर पाएगा।

मेटावर्स के क्या फायदे है?(advantages of metaverse in hindi)

मेटावर्स हमारे लिए बोहोत सी नयी चीजों को जाननें मे मदद केरेगा । साथ ही वह चिजे हमारे लिए कैसे फायदेमंद है यह जान सकते है। चलिये जानते है उन फायदो के बारे मे।

1. घर बैठे काम

इन कुछ दिनो से लोग ऑनलाइन ही काम कर रहे है यानि की work from home। मेटावर्स मे भी आपको कुछ इसी तरह से काम करना होगा पर इसका अनुभव कुछ अलग होने वाला है। आप घर पर काम तो कर रहे होंगे पर आपको ऐसा लगेगा की आप खुद अपने ऑफिस मे बैठ कर काम कर रहे हो।

2. 3d कॉलिंग

अगर आपको आपके किसी दोस्त से बात करनी हो पर वो आपसे बोहोत दूर है तो आप उसे कॉल करगे या फिर विडियो कॉल करेंगे पर क्या हो अगर वो दोस्त सीधा आपके सामने प्रकट हो जाए तो। मेटावर्स मे आप लोगो से आमने सामने बात कर सकेंगे आर्गुमेंटेड रिऐलिटि की मदद से जिससे की लोगो के 3d अवतार आपके सामने होंगे।

3. डिजिटल क्लोथिंग

आप अलग अलग कपड़े पहन के देख सकते हो घर बैठे वो भी अवतार की  मदद से और इसमे NFT की बहुत बड़ी भूमिका होगी। इसमे कोई भी सीमा नही हगी।

4. पढ़ाई आसान होगी।

मेटावर्स मे पढ़ाई किसी किताब के सिर्फ एक पन्ने पर न सीमित होके आपके सामने 3d दिखाई देगी। इससे बच्चो को पढ़ाई आसान लगने लगेगी और उन्हे सब चिजे समझ मे भी आएगी.

5. लाइव आनंद

मेटावर्स की मदद से आप किसी भी शो का आनंद घर बैठे लाइव ले सकेंगे और आपको लगेगा जैसे की वो चीज आपके आखो के सामने ही हो रहा हो।

6. आसान ज़िंदगी

मेटावर्स से हमारी ज़िंदगी बोहोत ही आसान हो जाएगी। हमारा हर काम आसानी से हो सकेगा।

मेटावर्स के क्या है नुकसान ?(Disadvantages of Metaverse in hindi)

अभी हम जानेंगे की मेटावर्स के क्या नुकसान होते है। क्यूकी मेटावर्स इंटरनेट का ही अगला रूप होगा तो इसमे भी इंटरनेट की तरह ही कुछ नुकसान होंगे जैसे fraud, scam, साइबर क्राइम, हैकिंंग। साथ ही साथ आपकी पर्सनल जानकारी की चोरी का भी खतरा रेहता है। उम्मीद है की मेटावर्स को इन सभी चीजों को ध्यान मे रखते हुए बनया जाएगा।

मेटावर्स मे प्रवेश कैसे करे?

जैसे हमे Facebook मे प्रवेश करने के लिए facebook के app, software या वैबसाइट की जरूरत पड़ती है उसी तरह हमे मेटावर्स मे प्रवेश करने के लिए किसी app या software की जरूरत होगी साथी ही मेटावर्स मे प्रवेश करने के लिए हमे VR(virtual reality) headset टूल की भी जरूरत होगी।

Conclusion

हमने जाना की मेटावर्स क्या होता है? Metaverse कैसे काम करेगा? मेटावर्स कैसा दिखेगा? मेटावर्स के क्या है फायदे और नुकसान? और भी बोहोत सी जानकारी हमने आपको सरल भाषा मे बताई है।

उम्मेद है मेटावर्स के बारे मे लिखी जानकारी समज आयी होगी और शेयर करे इसे अपने दोस्तो को ताकि वी भी आने वाले मेटावर्स को समज सके।  

Post a Comment

Previous Post Next Post