What is freelancing in hindi? फ्रीलांसिंग क्या है? Freelancer kaise bane in 2022?

 

क्या आपको पता है freelancing क्या है ? क्या आप भी freelancer बनकर काम करना चाहते है?हम आपको बताएँगे की freelancing क्या होता है? freelancing  कैसे करते है? और freelancer बनकर आप भी कैसे पैसे कमा सकते है?

आज हर कोई पैसे कमाना चाहता है और पैसे कमाने का सबसे आसान और मुश्किल तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाना और यह आपको थोड़ी कम मेहनत करनी होती है। क्यूकी कोई न कोई इस 9-5 वाली जॉब्स से परेशान या कोई इस काम को नहीं करना चाहता और कभी कभी तो ऐसा भी होता है की उनकी स्किल्स उस जॉब मे इस्तेमाल भी नहीं होती है और वो बस अपना मन मारके वो काम करते है।

जैसे जैसे दुनिया बादल रही वैसे वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहे है जैसे youtube, blogging, digital marketing, affiliate marketing, आदि। पर उन पैसो को कमाने के लिए आपके पास patience होना जरूरी है  और आपका उस काम मे मन लगना चाहिए।

पर हम आपको बताएँगे की आप freelancer बनकर कैसे कम समय मे ज्यादा पैसे कमा सकते है। अगर आपमे कोई भी टैलंट है तो इस्तेमाल करके पैसे कमाइए। चलिये जानते है Freelancing क्या होता है? (Freelancing meaning in Hindi).


Freelancing और freelancer क्या है?

जब कोई व्यक्ति खुदकी skill का उपयोग कर दूसरों कम पूरा करता है और उसके के बदले मे पैसे लेता है उसे ही Freelancing कहा जाता है। जैसे जब कोई व्यक्ति आपके पास एक काम लेके आता है और उसस काम के पूरा होने पर उस क्लाईंट से आप पैसे लेता है, उसे ही फ्रीलांसिंग  कहा जाता है। फ्रीलांसिंग का काम ऑनलाइन किया जाता है।

What is freelancing in hindi?  Freelancing kya hai?  Freelancer kaise bane in 2021?What is freelancing in hindi?  Freelancing kya hai?  Freelancer kaise bane in 2021?


चलिये फ्रीलांसिंग को एक उदाहरण के साथ समझते है:

मान लीजिये की आप एक video editor है और आपको video editing बोहोत अच्छे से आती है। फिर आपके पास एक client आता है जिससे खुदकी के विडियो एडिट करके चाहिए और वो आपके पास आता है और आप उसकी विडियो करके उनसे पैसे लेते है।

इसे कहते है फ्रीलांसिंग और आप होते है एक फ्रीलांसरfreelancing एक टैलंट या फिर कहे तो skill पर आधारित जॉब है। अगर हम किसी भी फील्ड मे expert है तो हम उस स्किल से पैसे कमा सकते है यह है freelancing का हिन्दी मे मतलब।

यहा पर हम खुद काम करते है और यहा कोई भी कंपनी शामिल नहीं होती है। साथ हे साथ यहा पर कोई भी समय की पाबंदी नहीं रहती है, हम जब चाहे तब काम कर सकते है। और कोई रोकने टोकने वाला भी नहीं होता है। पर आपके क्लाईंट मे आपको निर्धारित समय दिया है तो हुमे वो काम उतने समय मे करके देना होता है।

How to earn money from instgram in hindi in 2021| instagram se paise kaise kamaye in hindi 2021 me|5 methods to earn money from instagram in hindi in 2021 

Freelancer कैसे बने ?

अगर आपको freelancer बनना है तो आपको आपके अंदर की स्किल्स को पहचानना होगा। ऐसा काम जिससे हमे वो करने मे खुशी मिले और हम अपने खाली समय मे कर रहते हो। क्यूकी हमने आपको पेहले ही बताया है की freelancing एक स्किल पर आधारीत जॉब है।

अगर आपके पास कोई स्किल्स है जैसे:

·        Content writing

·        Video editing

·        Photo editing

·        Graphic designing

·         Web designing

·        Photography

अगर आपे इनमेसे कोई है या और भी कोई काम आपको आता है तो आप एक freelancer बन सकते है और freelancer बनने के लिए हमे न ही कोई कोर्स करना होता है और न ही कोई सर्टिफिकेट चाहिए होता है।

और freelancer के पास ये सब चिजे होने चाहिए जैसे :

·        Computer या  laptop

जिसपर हम अपने काम कर सकते है।

·        Mobile

किसी को भी contact करने के लिए।

·        Bank account

जब आप अपना काम खतम करेंगे तो क्लाईंट आपके अकाउंट मे ही पैसे भजेंगे।

·        Internet

इंटरनेट के बगैर आप काम ही नहीं कर सकते है।

·        Email account

इस पर क्लाईंट अपने प्रोजेक्ट और काम की डिटेल्स भेजेंगे।


इन्न सब चीजों की मदद से आप फ्रीलंकिंग कर सकते है और अचे खासे पैसे भी कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग (Freelancing) कहा कर सकते है?

अगर क्लाईंट को हमसे बात करनी हो तो वो हमसे social मीडिया या किसी और organisation के माध्यम से बात कर सकता है। पर सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने अकाउंट freelancing websites पर खोल ले जहा पर आपको नए क्लिएंट्स भी आपसे बात कर आपको काम दे सकते है।

ऐसी कई फ्रीलांसिंग वैबसाइट है इंटरनेट पर जहा कोई भी अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसिंग आसानी से कर सकता है। कुछ साइट के नाम नीचे दिये हुए है जहा आप अपना अकाउंट मुफ्त मे बना सकते है।

·        Upwork

·        Fiverr

·        Freelancer

·        Peopleperhour

·        Toptal

What is freelancing in hindi?  Freelancing kya hai?  Freelancer kaise bane in 2021?What is freelancing in hindi?  Freelancing kya hai?  Freelancer kaise bane in 2021?

 

इन वैबसाइट पर हम और क्लिएंट्स दोनों registered होते है जहा क्लिएंट्स अपना काम पोस्ट करते है और कई freelancers उन प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई करते है और क्लाईंट भी उनी को चुनता है जिनका काम और दाम दोना अच्छे हो या फिर क्लाईंट खुद किसी freelancer  को ढूँढता है और उने काम सोप देता है।

Freelancing  कैसे शुरू करे ?

सबसे पेहले आप ऊपर दिये गए किसी भी वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लीजिये और अपना अकाउंट बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखिए जिससे आपकी प्रोफ़ाइल क्लिएंट्स को पसंद आए।

·        आप उस field मे कबसे है।

·        आपको कितना experience है।

·        अच्छा सा description लिखिए।

·        आप उस काम मे कितने expert है।

 

ये सब बाते क्लाईंट का भरोसा आपके ऊपर बढ़ाएंगा।

जिससे आपने प्रोफ़ाइल बनाली फिर आप किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई करे। और अगर आप शुरुवात कर रहे है या एक beginner है तो आप अपने काम का रेट ही रखे जीसे की क्लाईंट आपको काम पूरा करने के लिए चुन सकता है।

जैसे ही आप एक प्रोजेक्ट खतम करते हो और क्लाईंट आपको पेमेंट देता है तब कुछ % commission वो वैबसाइट ले लेती है जहा आपका अकाउंट बना हुआ होता है।

 

जब  भी हम हमारा कोई प्रोजेक्ट खतम या पूरा करेंगे तब आपके प्रोफ़ाइल मे वो प्रोजेक्ट्स add होते जाएंगे और हमारे बारे जो भी क्लिएंट्स reviews या ratings देंगे वो दूसरे क्लिएंट्स या लोग भी देख सकेंगे। तो ध्यान रखिए की आप अपने काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे और अपनी जी जान लगा दे।

Conclusion

तो आपने जाना की  youtube, blogging, affiliate marketing के बाद ऑनलाइन पैसे कमाना का और एक तरीका है और वो फ्रीलांसिंग है, जो एक स्किल based जॉब है जिसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। इससे आप तुरंत पैसे कमा सकते हो बस थोड़े patience और efforts के साथ। आप अपने काम मे loyal रहे और देखे अपनी सफलता freelancing मे।

सो आज हमने इस्स ब्लॉग मे जाना की हिन्दी मे freelancing क्या होती है? Freelancer कैसे बनते है?। आशा है की आप को इस ब्लॉग मे लिखी जानकारी समझ आयी होंगी की freelancing क्या है? अगर आपको हमे कुछ भी कहना है तो आप comment  box मे लिख सकते है।

 

 

1 Comments

  1. Thanks for the information you shared in this article. If you're thinking to start freelancing as career, here are the few questions you must ask yourself and prepare your freelance career accordingly.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post